बहराइच। अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर सतर्क दरगाह एसओ की सक्रियता से बड़ी वारदात टल गई। सूचना पर तत्काल सक्रीय हुई पुलिस की तेज तर्रार कार्यशैली ने सीतापुर निवासी युवक को लुटने से बचा लिया। दरगाह थाना क्षेत्र के माल गोदाम रोड स्थित सिद्धनाथ टाकीज के पास देर रात सूनसान जगह देखकर एक दबंग रिक्शा चालक ने युवक को लूटने का प्रयास किया। युवक के नशे में धुत होने के चलते रिक्शा चालक अपने मंसूबों में कामयाब होने के लिए कुछ भी करने पर उतारू था। इस दौरान मौके से गुजर रहे राहगीर ने जब घटना का विरोध किया तो दबंगई पर उतारू रिक्शा चालक राहगीर को धमकाने लगा। राहगीर ने सूचना तत्काल दरगाह एसओ आरपी यादव को दी। सूचना पाते ही गम्भीर हुए एसओ ने मौके पर पुलिस फोर्स रवाना किया। चंद मिनटों में पुलिस का सायरन इलाके में गूंजने लगा। सायरन की आवाज सुनते ही लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगा रिक्शा चालक मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने नशे में धुत युवक के पास से एक मोबाइल, 3600 रुपये नगद,आधार कार्ड बरामद किया। युवक की पहचान सीतापुर जिला निवासी मनीष कुमार के रूप में हुई। मनीष बिजली वायरिंग का काम करता है। नशे में धुत मनीष को पुलिस ने अपनी सुपुर्दगी में लेकर उसके सचेत होने तक अपनी कस्टडी में रखा। लेकिन दरगाह पुलिस की सक्रियता ने लुटेरे के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
Tags Activism Alcohol Bahraich Big Event criminals Dabong Rickshaw Driver Dargah SO Drunken Freight Godam Road Loot Manish Kumar Passer police Rob RP Yadav Siddhant Takhis sitapur threat Tighteners
Check Also
मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स 249 के सफल समापन पर लखनऊ में आयोजित की गई पाठ्यक्रम समाप्ति परेड
लखनऊ। मेडिकल ऑफिसर्स बेसिक कोर्स (एमओबीसी)-249 के सफल समापन पर ऑफिसर्स ट्रेनिंग कॉलेज (ओटीसी), ...