लखनऊ। पालेकर ने कहा कि देशी गाय के गोबर मूत्र में ही वह सूचना जीवाणु होते हैं जो पौधे को भोजन निर्माण में मदद करते हैं। उन्होंने कहा कि देसी गाय 1 दिन में 11 किलो गोबर देती है साथ ही 2 लीटर मूत्र देती है कम दूध देने वाली गाय का गोबर मूत्र ज्यादा प्रभावी होता है। उन्होंने बताया जो गाय बच्चा वह दूध नहीं देती वह खेती के लिए सर्वोत्तम होती हैं। ऐसे में प्राकृतिक खेती अपनाकर अन्न गायों की समस्या से भी निजात पाया जा सकता है, क्योंकि हर किसान को ऐसी गायों की जरूरत होगी। पालेकर ने कहा की देसी गाय के गोबर मूत्र आज से ही जीवामृत बनाकर और खेत में डालकर जो किसान प्राकृतिक खेती करना चाहते हैं उन्हें यह जानकारी होना चाहिए कि जीवामृत बनाने में ताजा गोबर ज्यादा अच्छा होता है उन्होंने जीवामृत बनाने की विधि का विस्तार से वर्णन किया ।
पालेकर ने कहा कि आने वाले समय में जहां हर ओर रोजगार घट रहे हैं ऐसे में कृषि क्षेत्र ही ऐसा क्षेत्र बचेगा जहां रोजगार सृजित होते रहेंगे। ऐसे में शून्य लागत प्राकृतिक खेती से देश की रोजगार की समस्या हल की जा सकती है। उन्होंने बताया कि शून्य लागत खेती की ओर लोग लाखों रुपए की नौकरी छोड़कर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक खेती से 8लाख प्रति एकड़ आसानी से पैदा किया जा सकता है यह धनराशि और भी ज्यादा हो सकती है। पालेकर ने बताया शून्य लागत प्राकृतिक खेती से पेड़ों को फलों से लदा देखा जा सकता है इससे भी आय बढ़ेगी और फल आदि खाकर लोग स्वस्थ रहेंगे जो कि जहर मुक्त होंगे। कार्यक्रम में बांग्लादेश नेपाल समेत देश के लगभग 15 सौ से अधिक किसान प्रशिक्षण ले रहे हैं। शिविर में प्रमुख रुप से लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री बृजेंद्र पाल सिंह कार्यक्रम समन्वयक गोपाल उपाध्याय कथा संपर्क प्रमुख कृष्ण चौधरी समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Tags Bangladesh farmers Gopal Upadhyaya Jivamrit Krishna Chaudhari Lok Bharti Lucknow Minister Brijendra Pal Singh National Cows National Organization Natural Agriculture Nepal Palekar Varadan Zero Cost Zero Farming
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...