नई दिल्ली। मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने रिया चक्रवर्ती समेत उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, अब्दुल बसित, जैद वालतारा, दीपेश सावंत और सैमुअल मिरांडा को राहत देने से इनकार कर दिया है। सभी फिलहाल NCB के ही हिरासत में रहेंगे। गौरतलब हो रिया चक्रवर्ती को 3 दिन चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। जबकि इसके पूर्व उनके भाई शोविक को गिरफ्तार किया जा चुका था।
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती से कई दिनों तक पूछताछ की गई। इसके बाद सैमुअल मिरांडा द्वारा यह स्वीकार कर लिया गया कि रिया के कहने पर ही वह ड्रग्स लेने जाते थे, और यह ड्रग्स सैमुअल शोविक के दोस्तों से खरीदता था। इस लोगों के बीच व्हाट्सऐप पर हुयी बातचीत से भी मामला साफ हो गया। इस बाद NCB ने रिया को हिरासत में लेकर उन्हें बाइकुला जेल भेज दिया गया था।
सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर वास्तविकता का पट अलगाने में सीबीआई, ईडी और NCB तीनों जुटी हुई हैं। ऐसे में रिया चक्रवर्ती को जमानत न देना साफ दर्शाता है कि रिया को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा।