Breaking News

जनता को सुरक्षा के साथ ही अपराध पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता : केशव कुमार चौधरी

कानपुर देहात। जनपद के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक किशोर कुमार चौधरी ने आज पदभार ग्रहण करने के बाद जनपद के समस्त थाना प्रभारियों व क्षेत्राधिकारिओं के साथ बैठक कर अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, थाना स्तर पर पीड़ितों की शिकायत का निस्तारण हर हाल में किया जाना चाहिए।

उन्होंने मातहतों को स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में कानून का राज स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता है। ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत मिलने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जनपद में अपराध करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जायेगी। हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय के साथ ही पत्रकारों को सम्पूर्ण सुरक्षा एवं सम्मान दिया जाएगा। जनपद में थाना स्तर पर प्रत्येक शुक्रवार को शिकायतें सुनी जाएगी और उनका मौके पर निस्तारण भी किया जाएगा।

रिपोर्ट-अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

लोकसभा चुनाव 2024 के बाद जनता के बीच किया काम, छह महीने में भाजपा ने जीत लिया दिल

अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर डालें तो अलीगढ़ संसदीय सीट पर कुल 14 प्रत्याशी मैदान ...