Breaking News

मुंबई: शिव सैनिकों के हमले में घायल पूर्व नौसेना अधिकारी भाजपा में शामिल

शिव सैनिकों के हमले में घायल रिटायर्ड नौसेना अधिकारी ने आखिरकार बीजेपी की सदस्य्ता ग्रहण कर लिया। गौरतलब हो पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा से मारपीट के मामले में पुलिस ने अबतक शिवसेना के कमलेश कदम समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हालांकि यह बात गैर करने योग्य है कि 24 घंटे के भीतर ही उन्हें जमानत दे दी गई।

पूर्व नौसेना अधिकारी मदन शर्मा ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से भी राजभवन में मुलाकात की। मुलाकात के बाद मदन शर्मा ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि ‘अब से मैं BJP-RSS के साथ हूं। जब मुझे पीटा गया, तो उन्होंने आरोप लगाया कि मैं भाजपा-आरएसएस के साथ हूं। इसलिए अब मैं घोषणा करता हूं कि मैं आज BJP-RSS के साथ हूं।’

उधर शनिवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ‘सेवानिवृत्त नौसेन्य अधिकारी मदन शर्मा से बात की, जिनपर मुंबई में गुंडों ने हमला किया। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. पूर्व सैनिकों पर इस तरह के हमले पूरी तरह से अस्वीकार्य और निंदनीय हैं. मैं मदनजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।’

About Samar Saleel

Check Also

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने यू-जीनियस राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी फिनाले में प्रतिभाशाली युवाओं का किया सम्मान

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank Of India) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ...