अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन फिल्म का दूसरा गाना 25 दिसंबर को रिलीज हो गया। यह फिल्म का टाइटल ट्रैक है। गाने को मीका सिंह ने गाया है। गाने में अक्षय कुमार सेनेटरी नैपकिन बनाते और यूनाइटेड नेशन में मोटिवेशनल स्पीच देते दिख रहे हैं म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है और गाना कौसर मुनीर ने लिखा है, इसके पहले फिल्म का गाना आज से तेरी रिलीज हो चुका है।