लखनऊ। नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में क्रिसमस डे के अवसर पर दर्शकों के लिए विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सेन्टाक्लाज ने पूरे प्राणि उद्यान में प्रातः से सांय तक घूम-घूम कर बच्चों का मनोरंजन किया गया तथा बच्चों को टाॅफियाॅं बांटी। दर्शकों और बच्चों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गई। जोकरों ने टाइगर, मिकी माउस एवं छोटा भीम आदि के रूप में बच्चों और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
बच्चों किया पर्यावरण के प्रति जागरूक
बच्चों को वन्य जीव एवं पर्यावरण के लिए जागरूक करने के साथ गिफ्ट बांटे गये। दर्शकों और बच्चों ने प्राणि उद्यान की बाल रेल पर सैर, बोटिंग पाॅण्ड में पैडल बोटिंग और फूड कोर्ट का जमकर आनंद लिया। दर्शकों ने गुलदाउदी, डहेलिया एवं विभिन्न फूलों एवं फुलवारियों के साथ फोटो खिंचवाई। दर्षकों ने फूड कोर्ट में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का आनन्द लिया। सफेद शेरनी विशाखा के दोनों शावकों को की अठखेलियां देखने और उसके साथ फोटो खिंचवाने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी रही।