यूपी /औरैया। कोविड-19 के चलते स्कूल तो बंद हैं लेकिन गुरुजी की “स्ट्रीट क्लास” गांव गांव जारी है। सहार स्थित स्वामी विवेकानन्द इणटर कॉलेज के भौतिकी प्रवक्ता प्रवक्ता रामेन्द्र सिंह कुशवाहा ने गांव-गांव अपनी स्ट्रीट क्लास शुरू कर रखी है। जिसमें वे छोटे-छोटे विज्ञान के प्रयोगों द्वारा बच्चों का खूब मनोरंजन कराते हैं और ज्ञान-विज्ञान की चर्चा भी करते हैं।
शुक्रवार को सहार ब्लॉक के गांव हरपुरा में आयोजित अपनी चौदहवीं “स्ट्रीट क्लास” में उन्होंने सर्वप्रथम उपस्थित लोगों को मास्क मास्क बांटे, हाथ सेनेटाइज कराए और फिर सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व व महामारी से बचाव हेतु जरूरी जानकारी दी। इसके बाद शुरू किया विज्ञान के प्रयोगों पर आधारित एक घण्टे का “साइंस शो” जिसमें बल, दाब, क्षेत्रफल, घनत्व, ऊष्मा, घर्षण, दृष्टिभ्रम जैसे अनेक प्रयोग किए और फिर उनके पीछे की साइंस बताई, फिर माध्यमिक शिक्षा विभाग उ.प्र. द्वारा संचालित “वर्चुअल स्कूल” एवं उसकी समय सारणी की जानकारी दी।
शासन द्वारा संचालित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं और छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी दी। उनके द्वारा विद्यालय में संचालित किए जा रहे “कौन बनेगा रमन और कौन बनेगी क्यूरी” (KBR & KBC-2020) कार्यक्रम के तहत 30 अक्टूबर को आयोजित होने वाली ऑनलाइन सामान्य विज्ञान परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए भी बच्चों को प्रेरित किया। गांव के बच्चों दीपांशी, सृष्टि, अभिषेक, विक्रम, शनि, शिवेन्द्र, कश्मीर आदि सहित उनके माता-पिता भाई बहनों ने स्ट्रीट क्लास की जमकर सराहना की।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर