Breaking News

Air Pollution : धूंध की चादर में लिपटी राजधानी, दिल्ली की हवा हुई और खराब

जैसे-जैसे त्योहारी सीजन करीब आ रहा है वैसे ही दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदुषण (Air Pollution) बढ़ता जा रहा है। हवा की गुणवत्ता सुधरने की बजाय बिगड़ती ही जा रही है। गुरुवार को वायुमंडल में प्रदूषकों के बढ़ने के साथ ही दिल्ली की आबोहवा बिगड़ गई और वायु प्रदूषण बढ़ गया। राजधानी सुबह में धूंध (Fog in Delhi) की मोटी चादर लिपटी दिखी।

delhi pollution

दिल्लीवालों को वायु प्रदूषण की वजह से सुबह-सुबह सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली पॉल्यूशन कंट्रोल कमेटी द्वारा जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक, गुरुवार सुबह आईटीओ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 254, पटपड़गंज में 246 दर्ज किया। ये दोनों ही श्रेणियां खराब में आती हैं।

delhi pollution

दिल्ली-एनसीआर के अधिकतर इलाके धुंध की चादर में लिपटे नजर आए। इंडिया गेट से लेकर राजपथ तक धूंध छाया रहा। सुबह लोधी गार्डन में सैर पर आए शाहिद ने बताया, “केंद्र सरकार को एक नीति बनानी चाहिए जिससे पराली का इस्तेमाल ऊर्जा पैदा करने के लिए कर सके। इससे किसान का भी फायदा होगा और प्रदूषण भी कम होगा।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

महाराष्ट्र में हार के बाद कांग्रेस में हाहाकार, नतीजों के दो दिन बाद नाना पटोले ने दिया इस्तीफा

मुंबई। विधानसभा चुनाव में हार के कुछ दिन बाद नाना पटोले (Nana Patole) ने महाराष्ट्र ...