Breaking News

कोरोना: 90 फीसद के करीब पहुँची रिकवरी दर, नए मामलों में भी गिरावट

कोरोना वायरस से उपजी विषम परिस्थिति से भारत अब धीरे-धीरे उबरता नजर आ रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में रिकवरी रेट अब 90 फीसदी की ओर बढ़ रहा है। कोरोना के नए मामलों में गिरावट के साथ रिकवरी दर के तेज होने से देश में कोरोना के हालत में सुधार हो रहा है। देश में अब तक करीब 69 लाख लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के नए मामले कम हुए है। कोरोना के 55,838 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान देश में 702 लोगों की मौत भी हुई है। इसको मिलाकर कोरोना का कुल आंकड़ा 77 लाख के पार चला गया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक 77 लाख 6 हजार 946 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 68 लाख 74 हजार 518 लोग इससे ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख 15 हजार 812 है। वहीं भारत में कोरोना के कारण 1 लाख 16 हजार 616 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

इस बीच केंद्रीय वित्त मंत्री ने निर्मला सीतरमण ने वैक्सीन डेवलपमेंट की जानकारी देते हुए कहा कि देश में तीन वैक्सीन ट्रायल में हैं, जो अपने अंतिम चरण में हैं और उत्पादन के कगार पर आ गए हैं। अगर इस क्षेत्र से जुड़े लोग उत्पादन की अनुमति दे देते हैं तो हम बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन के लिए तैयार बैठे हैं।

देश में कोरोना की रिकवरी दर में तेजी से वृद्धि हो रही है। देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 79,415 लोग ठीक हुए हैं। इसको मिलाकर कोरोना की रिकवरी दर 89.20% हो गई है। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटों में 24,278 सक्रिय मामले कम हुए हैं।

इसको मिलाकर फिलहाल कोरोना का एक्टिव केस 9.29% है। भारत की कोरोना मृत्यु दर फिलहाल 1.51% है। देश में अब तक साढ़े नौ करोड़ से ज्यादा सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार तक 9,86,70,363 सैंपलों की COVID-19 हो चुकी है, जिनमें से 14,69,984 टेस्ट कल किए गए हैं।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कतर से रिहा होकर लौटे सौरभ और उनके पिता ने PM को लिखा पत्र, कहा- उम्मीद थी कोई कसर नहीं छोड़ेंगे

नई दिल्ली: कतर ने जिन आठ भारतीय नौसेना के पूर्व कर्मचारियों को मौत की सजा ...