रेलवे ने अपने कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी दी है. आपको बता दें रेल मंत्रालय ने घोषणा की कि करीब 11.58 लाख नन-गजेडेट रेल कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर बोनस दिया जाएगा। रेलवे कर्मचारियों के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB ) के लिए 2081.68 रुपए दिए जाएंगे।
आपको बता दें मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय कैबिनेट ने 21 अक्टूबर 2020 को अपनी बैठक में रेल मंत्रालय के सभी पात्र गैर-राजपत्रित रेलवे कर्मचारियों (आरपीएफ/आरपीएसएफ कर्मियों को छोड़कर) के लिए वित्तीय वर्ष 2019-2020 के लिए 78 दिनों के वेतन के बराबर प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (PLB ) के भुगतान के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया था।