Breaking News

2518 की रिपोर्ट में 58 मिले संक्रमित, पौने चार लाख से अधिक लोगों का लिया जा चुका सेम्पल, 791 सक्रिय केस बचे

वाराणसी। काशी में कोरोना का दायरा रोज सिमट रहा लेकिन जिस तरह बाजारों में भीड़ बढ़ रही लापरवाही भी खूब देखी जा रही। सोशल डिस्टेंसिंग संग मास्क लगाने से परहेज करना मतलब कोरोना को दावत देना है। बीएचयू व स्वास्थ विभाग द्वारा आज सुबह जारी कोरोना मेडिकल बुलिटेन के अनुसार जनपद में 58 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं।

इसी के साथ जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 17,563 पहुँच गया है। जनपद में अभी तक 282 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। सोमवार शाम 7 बजे से लेकर मंगलवार सुबह 11 बजे तक जनपद वाराणसी में बीएचयू लैब से प्राप्त 2,518 जांच रिपोर्ट में 58 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गये हैं। जनपद में इस समय 791 एक्टिव कोरोना केस हैं। जनपद में अब तक कोरोना संक्रमण से जंग जीतकर 16,490 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

वाराणसी में अभी तक 3,75,776 लोगों का कोरोना सैम्पल लिया गया है। इसमें 3,57,118 की रिपोर्ट भी आ चुकी है, जिसमें 17,563 पॉजिटिव और 3,39,555 लोगों की निगेटिव रिपोर्ट आयी है। अभी भी 4,238  लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है।

रिपोर्ट-जमील अख्तर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...