बंगाल में भाजपा के युवा मोर्चा को एक रैली निकालने की अनुमति पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रोक लगा दी है। सूत्रों के अनुसार ममता बनर्जी को अब बंगाल में खतरा महसूस होने लगा है कि भाजपा के बढते वर्चस्व में कहीं उनकी राजनीति पर असर न पड़ने पाये। जिसके चलते ममता ने भाजपा की प्रस्तावित बाइक रैली पर रोक लगा दी। 11 जनवरी से 17 जनवरी तक प्रस्तावित युवा मोर्चा की बाइक रैली को बंगाल पुलिस ने अनुमति नहीं दी है। बाइक रैली के लिए युवा मोर्चा ने ऐलान किया था कि इस दौरान राज्यभर में इसे ‘प्रतिरोध संकल्प अभियान’ के रूप में मनाएंगे। यह रैली पूर्वी मिदनापोर से उत्तरी बंगाल के कूच बिहार तक निकलने के लिए रोडमैप तैयार किया गया था।
आरएसएस के योग शिविर पर भी लगा चुकी हैं रोक
भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट जाने का फैसला लिया है। इससे पहले ममता बनर्जी की सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को भी ऐसी ही एक अनुमति देने से इंकार कर दिया था।
हाल ही में पिछले हफ्ते ही राज्य सरकार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को हावड़ा जिले में योग शिविर आयोजित करने की अनुमति पर रोक लगा दी थी।
जिसमें हाई कोर्ट के फैसले के बाद आरएसएस ने 7 जनवरी को यह शिविर आयोजित किया था।
ब्राह्मण सम्मेलन की राजनीति
बंगाल में ममता बनर्जी के अब नया कार्ड खेलने जा रही है। जिसमें वह ब्राह्मण सम्मेलन के माध्यम से लोगों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास करेंगी।