Breaking News

भारत दौरे पर इंग्लैंड के साथ टीम इंडिया खेलेगी चार टेस्ट, तीन वनडे और पांच मैचों की टी-20 श्रृंखला

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ऐलान ने किया है कि ऑस्ट्रेलिया के बाद भारतीय टीम इग्लैंड के साथ चार टेस्ट और  तीन एकदिवसीय मुकाबला खेलेगी. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच टी-20 का मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि इंग्लैंड को 2021 में भारत का दौरा करना है और पहले तय किए गए कार्यक्रम के मुताबिक दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट मैच खेले जाने थे. लेकिन अब टेस्ट की संख्या घटा कर दो अतिरिक्त टी-20 मैच इस दौरे में शामिल कर दिए गए हैं. यह दौरा भारत में अगले साल फरवरी-मार्च में आयोजित किया जाएगा.
गांगुली ने एक वचुर्अल इवेंट में कहा,”इंग्लैंड भारत दौरे पर चार टेस्ट मैच, तीन एकदिनी और पांच टी-20 मैच खेलेगी. द्विपक्षीय श्रृंखला खेलना आठ-नौ टीमों के साथ खेलने से बेहतर है, जो मौजूदा स्थिति में काफी मुश्किल हो गया है, लेकिन हमें स्थिति पर नजर बनाए रखनी होगी.”
 
उन्होंने कहा, “कई लोग कोविड की दूसरी लहर के बारे में बात कर रहे हैं. हम भी देख रहे हैं कि मुंबई ओर दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं. इसलिए हमें सावधान रहना होगा और सुनिश्चित करना होगा कि सब कुछ अच्छे से हो. 

About Aditya Jaiswal

Check Also

IND vs AUS: पर्थ में 3 खिलाड़ियों ने किया डेब्यू, तेज गेंदबाज को पहली बार प्लेइंग-11 में मिली जगह

IND vs AUS: पर्थ में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले टेस्ट मैच का आज यानी ...