रायबरेली। भदोखर थाना क्षेत्र के बेंद गांव मे खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली को एम्स चौकी प्रभारी ने धर दबोचा। एम्स चौकी प्रभारी त्रियुगी नारायण मिश्र की बड़ी कार्रवाई से खनन माफियाओ मे हड़कंप मचा हुआ है। दो महीने मे कई बार एम्स चौकी प्रभारी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली सीज करने से खनन माफियाओ के हौसले पस्त होते जा रहे है। खनन माफियाओ पर ताबड तोड करवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
गुरुवार की सुबह गश्त पर निकले अपने हमराही मनीष सिंह चौहान के साथ चौकी प्रभारी खनन कर रहे दो ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया। पुलिस को आता देख खनन कर रहे लोगो मे भगदड़ मच गई। मौके से दो तीन ट्रैक्टर व खनन कर रही जेसीबी मशीन नाले को पार कर भागने में सफल रहे। लेकिन मौके से भाग रहे दो ट्रैक्टरो को पुलिस ने दौडा कर धर दबोचा। पकड़े गए दोनो टैक्टरो पर कोई नम्बर प्लेट नही पाई गई।
बिना नम्बर प्लेट के ही खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को चौकी प्रभारी द्वारा नम्बर सर्च करने पर एक टैक्टर की संख्या यूपी 33 एएफ 8478 मिला। तो वही दूसरे ट्रैक्टर ट्राली का नम्बर सर्च करने पर नम्बर न आने पर ट्रैक्टर ट्राली भी संदिग्ध हो गई। एम्स चौकी प्रभारी त्रियुगी नारायण मिश्र ने बताया कि दोनो ट्रैक्टरो के चालक मौके से फरार हो गए थे। जानकारी करने पर ट्रैक्टर ट्राली को सीज करते हुए तेज बहादुर पुत्र राम आसरे निवासी कलसहा व अमरजीत पुत्र मंशाराम निवासी खनुवा पर सम्बन्धित धाराओ मे मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा