Breaking News

कांग्रेसियों ने झंडा रोहण कर मनाया विजय दिवस

रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 16 दिसम्बर  को शहीदों की 49वीं जयंती पर विजय दिवस के रूप में कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत झण्डा रोहण व शहीदों को श्रद्धाजंलि देने के उपरान्त शहीद अजयपाल सिंह की पत्नी लता सिंह व कारगिल शहीद राजेन्द्र यादव के भाई रामदेव व गौरवशाली सैनिक सूबेदार मेजर बाबूलाल पाल, सूबेदार अमर सिंह, नायब सूबेदार राम नारायण, हवलदार त्रिभुवन सिंह, हवलदार प्रतिभान सिंह, हवलदार अजय शंकर सिंह, हवलदार शिवप्रताप सिंह, हवलदार जसवंत सिंह, हवलदार बजरंग बली सिंह, हवलदार शशिधर शरण सिंह, हवलदार नारेन्द्र बहादुर सिंह, हवलदार राजेश कुमार द्विवेदी, हवलदार संजय कुमार पाण्डेय, हवलदार कृष्ण कुमार सिंह, हवलदार रामप्रसाद मिश्रा, पेटी ऑफिसर वीरेन्द्र सिंह, सारजेन्ट अवधेष बाजपेई, सारजेन्ट शिवसेवक शर्मा, सिपाही रामेश्वर कोरी, सिपाही दृगपाल सिंह, सूबेदार रामप्रताप सिंह को अंगवस्त्र भेट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही पूरे जनपद में विजय दिवस मनाया गया।
इसके बाद शहीदों को श्रद्धाजंलि सभा डिग्री कालेज चौराहे पर स्थित शहीद चौक पर किया गया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी एडवोकेट कहा कि 16 दिसम्बर 1971 को भारतीय सेना के समक्ष इतिहास में पहली बार पाकिस्तान के नब्बे हजार सैनिको ने आत्मसर्मपण कर दिया था। भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्व.इन्दिरा गांधी के इस साहसिक निर्णय व भारतीय सेना के पराक्रम को देश हमेशा याद रक्खेगा।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...