Breaking News

UPPRPB ने सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPRPB), लखनऊ ने यूपी पुलिस सब-इंस्‍पेक्‍टर भर्ती परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण नोटिस जारी किया है. परीक्षा 12 नवंबर से 02 नवंबर 2021 तक आयोजित होने वाली है.

नोटिस में बताया गया है कि उम्‍मीदवारों द्वारा प्राप्‍त नंबरों का सम-प्रतिशत विधि के आधार पर नॉर्मलाइजेशन किया जाएगा. साथ ही, नोटिस में बताया गया है कि यूपी पुलिस SI परीक्षा तीन चरणों में, राज्य के 15 परीक्षा केंद्रों पर प्रतिदिन तीन बैचों में आयोजित की जाएगी.

फेज़ 1 परीक्षा 12 से 17 नवंबर तक आयोजित की जाएगी. फेज़ 2 परीक्षा 20 से 25 नवंबर और फेज़ 3 परीक्षा 27 नवंबर से 02 दिसंबर तक आयोजित होगी. परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे, दूसरी शिफ्ट 12:30 से 2:30 बजे तक और तीसरी शिफ्ट शाम 4 से 6 बजे तक आयोजित की जाएगी.

कैंडिडेट नीचे दिए डायरेक्‍ट लिंक पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट को अपने रजिस्‍ट्रशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से लॉगिन करना होगा. आयोग शिफ्ट वाइस परीक्षा से 3 दिन पहले कैंडिडेट के एडमिट कार्ड जारी करेगा.

About News Room lko

Check Also

अरविंद केजरीवाल की बढ़ी न्यायिक हिरासत, सात मई को होगी अगली सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत सात ...