चन्दौली। भोजपुरी फिल्मों के जाने-माने चरित्र अभिनेता भारत भूषण यादव का आगमन मंगलवार को क्षेत्र के मारूफपुर बाज़ार में हुआ। इनके आगमन की सूचना पर क्षेत्रीय युवाओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
अपने स्वागत से अभिभूत भारत भूषण ने कहा कि चन्दौली मेरा घर है। विगत दिनों पिताजी के ब्रम्हलीन होने के बाद यहां मैं निजी यात्रा पर आया हूँ। मालूम हो कि भारत भूषण ने अपने कैरियर में आधा दर्जन से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है, जिसमें निरहुआ रिक्शा वाला, कन्हैया, मुन्ना बजरंगी, लाल बहादुर शास्त्री, हो गइल बा प्यार ओढ़निया वाली से आदि प्रमुख हैं।
उन्होंने आगे कहा कि भोजपुरी भाषा का क्षेत्र बहुत व्यापक है। आज भोजपुरी भारत से निकलकर त्रिनिनाद, टोबैको, मॉरीशस, सूरीनाम जैसे देशों तक फैल गई है। इसे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया जाना चाहिए।
स्वागत करने वालों में सर्वेश कुमार, अनिल यादव, बुल्लू यादव, अजय यादव, डॉ. राजेश निषाद, सल्तू, जनाब शौकत अली आदि लोग प्रमुख रूप से शामिल थे।
रिपोर्ट-अमित कुशवाहा