Breaking News

सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों किसानों की फसल चौपट

ऊंचाहार/रायबरेली। सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों किसानों की फसल चौपट हो गई है। क्षेत्र की होरौसा माइनर की पटरी कटने से सैकड़ों बीघे गेहूं की फसल जलमग्न हो गई है।

डलमऊ गंग नहर से जुड़ी होरैसा माइनर की दाईं पटरी क्षेत्र के पूरे नारायण बक्स मजरे खरौली के पास गुरुवार की रात कट गई । रात होने के कारण किसानों को नहर कटने की जानकारी नहीं हो पाई ,और पूरी रात नहर का पानी खेतों में जा रहा था। एक खेत से दूसरे खेत में पानी रात भर भरता रहा। इस समय खेतों में गेहूं की फसल बोई हुई थी। फसल काफी प्रारंभिक दौर की है, इसलिए खेतों में फसल डूबती चली गई। शुक्रवार की सुबह जब किसान सोकर उठे तो खेतों में चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा था। फसल पूरी तरह तबाह हो चुकी थी।

आसपास के आधा दर्जन गांवों के सैकड़ों किसान की गाढ़ी कमाई नष्ट हो चुकी थी। इसमें सबसे ज्यादा राम लखन शुक्ला, मनीष शुक्ला, राम विलास दुबे, वीरेंद्र तिवारी, पप्पू मौर्य, छोटेलाल तिवारी, मनोज मौर्य, तीरथ लाल यादव, गुड्डू पांडेय, जगदीश मौर्य, अमरनाथ यादव, हनुमान प्रसाद, लालता प्रसाद आदि किसानों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने मामले की सूचना अधिकारियों को दी है, किन्तु अभी तक नहर को दुरुस्त नहीं किया गया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...