रायबरेली। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक भूएमऊ में आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि केएल शर्मा ने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए हमे जल्द से जल्द ब्लाक कमेटी, न्याय पंचायत कमेटी, ग्रामसभा अध्यक्ष के पदाधिकारियों का चयन करना है, ताकि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी की मजबूत उपस्थिति रहें। सभी पदाधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा पंचायत सदस्य जितवाने है, जिसके सम्बन्ध में हम सभी लगातार मिलकर और आपसी चर्चा कर अपने संकल्प को पूरा करें।
सांसद प्रतिनिधि ने फ्रन्टल संगठन के पदाधिकारियों एवं पीसीसी सदस्यों के साथ बैठक कर इसी मुद्दे पर चर्चा की। बैठक में जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, उपाध्यक्ष विजयशंकर अग्निहोत्री, निर्मल शुक्ल, अमर सिंह चौधरी, सईदुल हसन, छेदीलाल पासी, महासचिव महेश प्रसाद शर्मा, नौशाद खतीब, अजीत सिंह, सतगुरूदेव लोधी, सचिव धर्मेन्द्रपाल सिंह, राकेश सिंह राना, वीरेन्द्र यादव, सुरेश त्रिवेदी, मो.जफरूल, राजेन्द्र कुमार मिश्रा, दीपेन्द्र गुप्ता, कृपाशंकर शुक्ला, संजय श्रीवास्तव, अमित पटेल, आरके सिंह, आलोक विक्रम यादव, चन्द प्रकाश बाजपेई, सुमित्रा रावत, संतोष पासवान, संत प्रसाद रैदास, मो.उमर, जितेन्द्र पासी, यशपाल भारती, घनश्याम शुक्ल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंह सहित फ्रन्टल संगठन एवं पीसीसी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा