रायबरेली। राजभाषा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में सोमवार को आरेडिका में स्थित आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पुस्तकालय, प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों की प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता को 03 ग्रुपों- मुंशी प्रेमचन्द्र ग्रुप, भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ग्रुप वआचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप में आयोजित की गयी। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-मुंशी प्रेमचन्द्र ग्रुप, द्वितीय स्थान-भारतेन्दु हरिश्चन्द्र ग्रुप व तृतीय स्थान-आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ग्रुप ने प्राप्त किया।
अधिकारियों की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पीसीएससी, डा. एस. के सैनी द्वितीय स्थान एफए एण्ड सीएओ बी. एल मीना एवं संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार पाने वाले पीसीई आर. बी. यादव व पीएफए जे. एन. पाण्डेय को महाप्रबंधक महोदय ने पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में लगभग 10 अधिकारियों एवं 50 कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता के दौरान कोविड-19 के सभी मानदंडों जैसे कि मास्क की अनिवार्यता, सोशल डिस्टेंसिग एवं सेनिटाइजेशन आदि का पूर्णतया अनुपालन किया गया। इस प्रतियोगिता का आयोजन आरेडिका के मुख्य राजभाषा अधिकारी एम. के. अग्रवाल एवं राजभाषा अधिकारी संजय निगम की देख-रेख में संपन्न हुआ। इस दौरान आरेडिका के पीसीएमई शमशेर सिंह कलसी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा