Breaking News

PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट हुआ रोलआउट, जानें भारत में कब आ सकता है गेम

Tencent Games ग्लोबल एडिशन के लिए PUBG मोबाइल 1.2 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. अपडेट के साथ इसमें कंपनी ने कई नए विपन्स के साथ कई फीचर्स ऐड किए हैं साथ ही कई सुधार भी किए हैं. अपडेट चरणबद्ध तरीके से जारी किया जा रहा है. कंपनी के मुताबिक आज से ये ऐपल स्टोर पर अवेलेबल होगा. इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी ये उपलब्ध होगा.

भारत में लॉन्च को लेकर अभी भी असमंजस
पबजी मोबाइल इंडिया के भारत में लॉन्च होने की खबरें लगातार आती रही हैं. वहीं अभी भी इस पॉपुलर गेम की भारत वापसी पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. हालांकि कंपनी की तरफ से ये कहा जा चुका है कि ये गेम जल्द ही भारत में वापसी करेगा लेकिन सरकार की तरफ से इस गेम को हरी झंडी नहीं मिल पाई है. केंद्र सरकार फिलहाल इसको लेकर स्थिति साफ नहीं कर रही है. देखना ये होगा कि ये गेम भारत में कब दोबारा लॉन्च हो सकता है.

Azure करेगी डेटा प्रोटेक्ट
खबरों की मानें तो PUBG ने इस बार यूजर्स के डेटा को सुरक्षित करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के क्लाउड सर्विस Azure के साथ हाथ मिलाया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भारत सरकार के नियमों के हिसाब से तैयारी की जा रही है ताकि यूजर्स का डेटा सुरक्षित रहे.

About Ankit Singh

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...