Breaking News

Gonda : तीन तलाक की धमकियों से परेशान महिला ने कूदकर दी जान

गोंडा। यूपी के Gonda (गोंडा)जिले में तीन तलाक की धमकियों से परेशान एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ तालाब में कूद कर जान दे दी।

जांच कर रही है Gonda पुलिस

Gonda पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए स्थानीय लोगों से मामले के बारे में पूछताछ शुरू करते हुए जांच शुरू कर दी है।

  • क्षेत्राधिकारी ब्रह्मा सिंह ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
  • महिला अपने शौहर की प्रताड़ना से काफी परेशान थी।
  • जिससे परेशान होकर महिला ने तालाब में कूदकर जान दे दी।
  • थाना छपिया इलाके के वीरपुर गांव में उस समय सनसनी फैल गई।
  • जब तीन शव तालाब में तैरते दिखाई पड़े।
  • मृतक महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी को शौहर अक्सर मारता पीटता था।
  • और तलाक की धमकियां देता रहता था।
  • जिसे समझा बुझाकर अक्सर मामले को सुलझा दिया जाता था।

जिला अस्पताल में की जा रही धन उगाही

About Samar Saleel

Check Also

नगर निगम जोन-8 में समीक्षा बैठक एवं निरीक्षण: व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश

लखनऊ। नगर निगम (Municipal Corporation) द्वारा शहर की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के ...