रायबरेली। भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ, कायस्थ महासभा (पूर्वी) और चित्रांश महासभा के संयुक्त तत्वावधान में समरसता कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न हुआ। शहर के प्रभुटाउन में चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय सचिव और भाजपा नेता अरविन्द श्रीवास्तव एडवोकेट के आवास पर हुए समारोह मे जहां सामाजिक सेवा में अग्रणी भूमिका निभाने वाली संस्था, मानव सेवा संस्थान, ओम शिव शक्ति सेवा मंडल, श्री गुरु नानक देव प्याऊ समिति, मां भगवती पूजा समिति और ठाकुर द्वारा मंदिर कमेटी का अभिनंदन किया गया, वहीं बेजुबान पशुओं की निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाली संस्था “जैक्स विश” और “चेरी एनिमल्स वेलफेयर कमेटी” के सदस्यों को अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व नेता विधान परिषद सदस्य विंध्यवासिनी कुमार ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि बदलते परिवेश में परस्पर सदभाव बढ़ाने के लिए समरसता कार्यक्रम ज़रूरी हैं। विधायक राम नरेश रावत, बाराबंकी नगर पालिका अध्यक्ष (प्र.) रंजीत बहादुर श्रीवास्तव, जेडी द्विवेदी, अमरेश सिंह और एनजीओ प्रकोष्ठ की क्षेत्रीय संयोजक प्रसून जोशी ने समाज में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले राजेन्द्र अवस्थी, महेन्द्र अग्रवाल, कैलाशी राम प्रकाश श्रीवास्तव, महेश अग्रवाल, अर्पित यादव, ख़ुशी सिंह, विनय सिंह, राहुल तिवारी, शिव कुमार अग्रवाल, ओंकार नाथ गुप्ता, कमलजीत सिंह सहित तीस लोगों को सम्मानित किया गया। समारोह के उपरांत खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ।
इस मौके पर पूर्व भाजपा अध्यक्ष अजय त्रिपाठी एवं सुरेंद्र बहादुर सिंह, प्रांतीय नेता पशुपति शंकर बाजपेई, अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, क्षेत्रीय महामंत्री किरन सिंह, विजय सिंह, दल बहादुर सिंह, रोटरी क्लब के अध्यक्ष सचिन मेहरोत्रा, लायंस क्लब के डायरेक्टर इं. डी. पी. सिंह, अली हैदर नकवी, सभासद सुरजीत कश्यप, चन्द्र लोचन, विश्व प्रकाश, अनुभव मिश्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, अखिलेश तिवारी, ज़िला संयोजक तिलक सिंह, कायस्थ महासभा पूर्वी के नगर अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव, चित्रांश महासभा के ज़ोनल अध्यक्ष नागेंद्र श्रीवास्तव, ज़िला अध्यक्ष रमेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष सौरभ श्रीवास्तव, प्रभु कुमार ऐडवोकेट, विजय बाजपेई, राजेंद्र निगम, विवेक शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा