लखनऊ। सर्वधर्म जन सेवा कल्याण समिति के तत्वाधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती के मौके पर आज यहां घण्टाघर पार्क, अमीनाबाद स्थित श्री श्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव शनिदेव मन्दिर प्रागण में नशामुक्ति अभियान और कम्बल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद कौशल किशोर ने नशे के खिलाफ संकल्प दिलाते हुये मौजूद जरूरतमंदों को कम्बलों का वितरण भी किया। इससे पहले श्री श्री 108 ब्रम्हेश्वर महादेव शनिदेव मन्दिर के मुख्य पुजारी बाबा श्यामजी ने मुख्य अतिथि कौशल किशोर को शाल ओढ़ाकर एवं गणेष जी प्रतिमा भेंटकर उनका सम्मान किया।
इस मौके पर हिन्दू समाज पार्टी के उपाध्यक्ष गौरव वर्मा, संगठन मंत्री मोहित मिश्रा, जन-जन पार्टी के अध्यक्ष मनीष महाजन, अखिल भारत हिन्दू महासभा उत्तर प्रदेश के प्रभारी शिवपूजन दीक्षित सहित अरविंद सोनकर, अशोक सिन्हा, सोनू सरदार, हरभजन सिंह सरदार, राजू भाई सरदार, सुशील कुमार मीणा, अनूप साहू, संजय जी, अनूप साहू एवम सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
इस मौके मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि समाज को पूरी तरह से नशामुक्त बनाने के लिये संकल्प लें कि नशे की गिरफ्त में लोगों को नषे से मुक्त कराने का पूरा प्रयास करेंगे, क्योंकि नशा करने वाले व्यक्ति से न सिर्फ उसका परिवार प्रभावित होता बल्कि समाज में भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। इसके साथ ही प्रमुख वक्ताओं गौरव वर्मा, शिवपूजन दीक्षित, मनीष महाजन ने भी एकसुर में नशे के खिलाफ आवाज उठाते हुये कहा कि नशा सिर्फ व्यक्ति, परिवार और समाज को ही नुकसान नहीं पहुंचाता बल्कि नशे की वजह से विभिन्न तरह के अपराधों में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
कार्यक्रम के दौरान सर्वधर्म जन सेवा कल्याण समिति की ओर से मौजूद लगभग डेढ़ सौ लोगों को कम्बल का वितरण किया गया। इससे पहले नशामुक्ति संकल्प और कम्बल वितरण समारोह के शुभारम्भ मौके पर आयोजनकर्ता बाबा श्यामजी ने मुख्य अतिथि सांसद कौशल किशोर और आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये कहा कि विश्वास दिलाया कि सर्वधर्म जन सेवा कल्याण समिति नशामुक्ति अभियान में आगे से आगे बढ़कर काम करेगी, और जिस सफलता के साथ यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसको देखते हुये सर्वधर्म जन सेवा कल्याण समिति भविष्य में धार्मिक, सामाजिक कार्यों के साथ जरूरतमंदों की मदद के लिये निरन्तर कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेगें।