Breaking News

ट्रैफिक नियमों का पालन कर, खुद की करें सुरक्षा: एएसपी

औरैया। सड़क सुरक्षा माह के तहत शनिवार को शहर के खानपुर चौराहे के बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महिलाओं ने हेलमेट लगाकर लोगों को जागरुक किया। साथ ही यातायात नियमों का पालन किए जाने की अपील की। रैली को एएसपी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाइक रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई अपने गंतव्य तक पहुंची।

शनिवार की दोपहर शहर के खानपुर चौराहे पर स्थित यातायात पुलिस चौकी से बाइक रैली निकाली गई। रैली को एएसपी शिष्यपाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वह यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे कि उनकी सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि यातायात का पालन करना कोई गलत बात नहीं है। नियमों का पालन करते हुए वह अपने साथ-साथ दूसरों की भी जान की सुरक्षा कर सकते हैं।

पीटीओ रेहाना बानो ने कहा कि कोई भी दो पहिया वाहन चालक शराब पीकर वाहन न चलाए, शराब पीकर वाहन चलाने से दुर्घटना होने की आशंका बढ़ जाती है और बाइक चलाते समय फोन का उपयोग न करें। यदि आवश्यक हो तो सड़क किनारे खड़े होकर बात कर ले। वहीं यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के बारे में जानकारी देना है। इस दौरान करीब आधा सैकड़ा से अधिक दोपहिया वाहनों पर सवार होकर महिला व पुरुषों ने रैली निकाली। बाइक रैली के दौरान लोगों ने अपनी बाइकों में तख्तियां भी लगा रखी थी और लोगों को जागरुक करने का काम कर रही थी।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

 

About Samar Saleel

Check Also

पुलिसकर्मियों को बिना मतलब दौड़ाने और भ्रष्टाचार में लिप्त बाबू जाएंगे जेल, हर माह मांगा जाएगा फीडबैक

वाराणसी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने कहा कि अनावश्यक पुलिसकर्मियों को परेशान और भ्रष्टाचार को ...