Breaking News

जनपद में धूमधाम पूर्वक मनाया गया 72वां गणतंत्र दिवस, ककोर मुख्यालय पर शपथ दिलाने के साथ किया गया पौधारोपण

औरैया। मंगलवार को जनपद में 72 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम पूर्वक मनाया गया। जिसमें ककोर मुख्यालय व विकास भवन के अलावा विभिन्न कार्यालयों पर अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही जिला अधिकारी ने सभी को शपथ दिलाई। इसके उपरांत पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी ने संबोधन किया। जनपद के विभिन्न सरकारी कार्यालयों एवं अन्य संस्थाओं पर भी गणतंत्र दिवस मनाये जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंगलवार को ककोर मुख्यालय पर जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही राष्ट्रगान हुआ, तथा जिला अधिकारी ने सभी अधीनस्थों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान स्कूली बच्चों ने बैंड धुन भी बजाई। एडीएम रेखा एस चौहान ने स्कूली बच्चों को पेंसिल व अन्य स्कूली सामग्री वितरित की। इसके बाद जिला अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान बनाने में 2 वर्ष 11 माह व 18 दिन लगभग 3 वर्ष का समय लगा। ऐसा संविधान जिसे सब लागू कर सकें, सब अपना सकें यह दुरूह एवं दुष्तर होने के साथ बहुत ही मुश्किल काम था। भारत स्वर्ण भूमि 1947 के पहले कभी रहा नहीं।

यहां छोटे-छोटे रजवाड़े थे, छोटे-छोटे राज्य तथा गणराज्यों में बटा था। कितनी भाषाएं और कितने सांस्कृतिक कल्चर थे। कितने प्रकार के लोग आदिवासी से लेकर सभी लोग समाहित थे। संविधान ने सभी को समानता का अधिकार दिया। इससे पूर्व एकता का प्रतीक दिखता ही नहीं था। समाज में तमाम प्रकार की बुराइयां थी। संविधान ने हम सभी को समानता का अधिकार दिया। संविधान ने इन सभी बुराइयों को समाप्त कर दिया। वह संविधान जिसे हम सब पूजते हैं। हमारा संविधान सपने देखने की आजादी देता है। सार्थक दिवास्वप्न देखने से ही व्यक्ति की उन्नति होती है।

इसके अलावा अपर जिला अधिकारी रेखा चौहान ने अपने संबोधन में कहा की 1847 से 1947 तक बहुत संघर्ष किये गये है। हमें यह आजादी ऐसे ही नहीं मिली है। अधिकार और कर्तव्य होते हैं, जिनमें से लोग अधिकार तो मानते हैं, लेकिन कर्तव्यों को भी समझना होगा। क्योंकि हमारे अपनों के प्रति, समाज के प्रति, देश व प्रदेश के प्रति बहुत से कर्तव्य भी हैं। जिन्हें निभाने की महती आवश्यकता है। इसके बाद एडीएम श्रीमती चौहान के अलावा अतिरिक्त एडीएम एमपी सिंह तथा अतिरिक्त एसडीएम विजेता सिंह ने पौधारोपण किया। इसके अलावा कलेक्ट्रेट होमगार्ड परिसर में जिला कमांडेंट कृष्णानंद राय तथा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अशोक बाबू मिश्रा ने ध्वजारोहण करने की साथ ही पौधारोपण किया।

कार्यक्रम के दौरान पीडी हरेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी कमलापत मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी शरद अवस्थी, पशु चिकित्सा अधिकारी एके सिंह, जिला सहकारिता अधिकारी कमलाकांत मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी आवेश सिंह व एडीपीआरओ राजेश चौरसिया आदि लोग मौजूद रहे। इसी तरह से एसपी कार्यालय पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने ध्वजारोहण के साथ सलामी ली। पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर एक्शियन अनिल कुमार ने ध्वजारोहण किया , जबकि बीएसए कार्यालय पर बीएसए चंदना राम इकवाल यादव ने ध्वजारोहण के बाद पौधारोपण किया। तथा एआरटीओ कार्यालय पर टीटीओ रिहाना वानू ने ध्वजारोहण किया। इसके अलावा मॉडर्न कंट्रोल रूम में आरआई रेडियो निरीक्षक लालता प्रसाद वर्मा ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...