Breaking News

40 साल पुरानी बस्ती पर नहीं चलने देगे बुलडोजर: सुरेन्द्र मैथानी

कानपुर नगर। गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेन्द्र मैथानी सेवा संकल्प यात्रा निकाली। ये यात्रा नहर कोठी चौराहा (नौरैयाखेडा) से प्रारंभ होकर मिश्री चौराहा तक संपन्न हुई। इस यात्रा को संबोधित करते हुए विधायक मैथानी ने कहा की हमारी सरकार और हम लोग विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीबों को लाभान्वित करने के लिए लगातार जनता के बीच में रहते हैं। उसी क्रम में यह यात्रा है।

विधायक ने कहा कि जिला अधिकारी से बात कर निश्चित कराया जाएगा कि यहां पर गरीबों की झोपड़ियों को बिल्कुल भी ना हटाया जाए। क्योंकि 40 साल से बसे हुए लोगों की तीसरी पीढ़ी यहां पर निवास कर रही हैं। ऐसे में कोई निर्णय इन लोगों के पक्ष में दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपनी सरकार के माध्यम से सेवा भाव से इन गरीबों के पक्ष में खड़े हैं। इन गरीब बस्तियों में करोड़ों रुपए का विकास कार्य सरकार द्वारा किया गया है।

उन्होंने कहा, सरकार की मंशा के अनुरूप किसी भी गरीब को बेघर नहीं किया जाएगा ।और किसी भी गरीब की झोपड़ी को या बस्ती को उजाड़ने के लिए या गरीब लोगों को बेघर करने के लिए यदि बुलडोजर चला तो बुलडोजर के आगे सबसे पहले विधायक खड़ा होगा विधायक के बाद ही किसी बस्ती के ऊपर बुलडोजर चल पाएगा।

इस यात्रा में प्रमुख रूप से जिला मंत्री बीजेपी अनुपम मिश्रा, मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि चौबे, नीरज गुप्ता, सुमित पावा, मनीष अवस्थी, पप्पू पासवान, मंजू, अमित कुमार तिवारी, राहुल कठेरिया, संजय कठेरिया, बीएन त्रिपाठी, अखिलेश पांडे, विपिन दुबे विधानसभा कार्यालय प्रभारी प्रमुख थे।

रिपोर्ट अवधेश कुमार सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...