Breaking News

Republic Day के मद्देनजर संगीनों के साये में दिल्ली

नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस (Republic Day) की तैयारियों और हाई-प्रोफाइल शिखर सम्मेलन के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जमीन से लेकर आसमान तक ऐसी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है कि परिंदा भी पर ना मार सके। शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए 10 देशों के प्रमुख नेतागण कल गणतंत्र दिवस परेड के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

सशस्त्र कर्मी तैनात

दिल्ली और शहर के सीमावर्ती इलाकों में हजारों सशस्त्र कर्मी पूरी सतर्कता के साथ गतिविधयों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं। ताकि कल आयोजित होने वाला गणतंत्र दिवस समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

  • विमान रोधी बंदूकों के साथ बड़ी संख्या में अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी तैनात किए जाएंगे।
  • पुलिस अधिकारी अहम स्थानों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
  • सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और उनकी फुटेज की निगरानी के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
  • पूरे मध्य एवं नई दिल्ली क्षेत्र में दिल्ली पुलिस तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों के करीब 50,000 जवानों को तैनात किया गया है।

बहु-स्तरीय सुरक्षा तैनात

बाजारों में सतर्कता बरती जा रही है,साथ ही दिल्ली पुलिस का एक दल सुरक्षा ऑडिट कर रही है।

  • मुख्य बाजारों में पुलिस ने खोजी कुत्तों को भी तैनात किया है।
  • अर्द्धसैनिक तथा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

इस देशों से होंगे मुख्य अतिथि

दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र संघ (आसियान) एक बहुपक्षीय संघ है।

  • इसमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, सिंगापुर, ब्रुनेई, लाओस, म्यामां, कंबोडिया, मलेशिया, फिलीपींस और वियतनाम शामिल हैं।

इसे भी पढ़े

देश माना रहा 8वां National Voters Day

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...