Breaking News

Accident : कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में 3 लोगों की मौत

कानपुर। शनिवार की सुबह जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पुल पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी और कार खुद भी  कुछ दूर जाकर अनियंत्रित होकर पलट गयी। दुर्घटना (accident) में कार चला रहा छात्र,एक खिलाड़ी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।

बॉक्सिंग खिलाड़ी समेत तीन की मौत

  • हादसा इतना भयंकर था कि कार में फंसे शवों को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
  • आर्यनगर निवासी संगीत तिवारी का बेटा यमन तिवारी शीलिंग हाउस में दसवीं का छात्र था।
  • सुबह करीब 7 बजे घर से कार लेकर काकादेव की ओर जा रहा था।
  • फर्राटा भरती कार ने जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज पुल बॉक्सिंग खिलाड़ी अनिल यादव को चपेट में ले लिया।
  • कार की रफ़्तार इतनी अधिक थी कि अनिल को चपेट में लेते हुए एक अन्य को कार ने टक्कर मार दिया।
  • हादसे के थोड़ी दूर जाकर अनियंत्रित कार भी पलट गई।
  • बॉक्सिंग खिलाड़ी अनिल और कार चला रहे यमन समेत इसकी चपेट में आए एक अन्य समेत तीन की मौके पर मौत।
  • अनिल और यमन को छोड़ दुर्घटना का शिकार हुए अज्ञात युवक की शिखत हो पाई है।
  • घटना की जानकारी होने पर स्वरूप नगर पुलिस ने क्रेन मंगवाकर शवों को बहार निकलवाया।
  • तीनों को पुलिस ने हैलट अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...