Breaking News

अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़,भारी मात्रा में असलहों समेत 3 शातिर गिरफ़्तार

इटावा। थाना इकदिल पुलिस एवं एसओजी टीम ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए एक अवैध रूप से संचालित की जा रही शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर 3 शातिर अपराधियों को भारी मात्रा मे बने,अधबने शस्त्रों,कारतूस एवं हथियार बनाने के उपकरणों समेत गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है।

आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन मे जनपद मे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है।इन अभियानों के अंतर्गत अभी तक जनपदीय पुलिस ने कई बड़े बड़े अपराधों का खुलासा करने मे आशातीश सफलता अर्जित की है।

मुखबिर की सूचना पर एसओजी टीम एवं थाना इकदिल पुलिस की सयुंक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए ग्राम निगोह स्थित स्टेडियम के पास बने टीन शेड में अवैध रूप से असलहे बनाते 3 व्यक्तियों को घेरकर पकड़ लिया।जिनके कब्जे से अवैध रूप से बने हथियार .315 बोर एवं 12 बोर,कई अधबने अवैध असलहा, देशी रिवाल्वर ,19 कारतूस 315 व 12 बोर एवं हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुए।पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दशरथ सिंह ने बताया कि हम लोग अवैध तरीके से असलहा बनाने का काम करते है।

जिन्हे हमारे साथी गोविन्द मिश्रा व शिवम तिवारी इटावा एवं आसपास के जनपदों मे ग्राहक मिलने पर उचित दामों पर बेच देते है।थाना इकदिल पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं मे चालान कर जेल भेज दिया है।असलहा फैक्ट्री का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने हौसला अफ़जाई करते हुए 25 हजार रुपए के नकद इनाम से पुरुस्कृत किया।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...