Breaking News

डीएम-एसपी व विधायक ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया

रायबरेली। बसंत पंचमी के अवसर पर जनपद के समस्त शहीद स्थल व स्मारकों पर महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह का भव्य आयोजन आयोजित किया गया। मुख्य कार्यक्रम शहीद स्मारक मुशीगंज पर आयोजित किया गया जहां पर जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार व विधायक राम नरेश रावत ने शहीद स्तम्भ पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धान्जलि देकर नमन किया साथ ही महाराजा सुहेलदेव को नमन कर श्रद्धान्जलि दी।

जिलाधिकारी, विधायक सहित उपस्थित जनों, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिजनों आदि ने एलइडी के माध्यम से जनपद बहराइच से प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यंत्री उप्र योगी आदित्यनाथ द्वारा महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह सम्बोधन महाराजा सुहेलदेव स्मारक, चित्तौरा झील की विकास योजना का शिलान्यास व महाराजा सुहेलदेव स्वसासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बहराइच का लोकार्पण वर्चुअल के माध्यम से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण देखा।

मुंशीगंज स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामनरेश रावत ने सुहेलदेव का चक्रवर्ती सम्राट बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश व मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश चहुमुखी विकास की ओर बढ़ रहा है। सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर चलकर समाज के हर तबके का विकास कर रही है। सायंकाल में पुलिस बैण्ड द्वारा राजधुन तथा राष्ट्रगीतों पर बैंडवादन व दीप प्रज्ज्वलन का कार्यक्रम भी किया गया।

समस्त उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव, अपर जिला अधिकारी प्रशासन राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी शोभनाथ चैरसिया, डीडी सूचना प्रमोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट युगराज सिंह, एसडीएम सदर अशिका दीक्षित, बीएसए, डीआईओएस, विधायक पत्नी सरोज रावत सहित अन्य अधिकारी द्वारा मुंशीगंज शहीद स्मारक स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।

जनपद के 9 शहीद स्थल मुंशीगंज, सेहगों एवं राजामऊ, करहिया बाजार, दौलतपुर, सरेनी, गंगागंज, मन्हेरू, कोन्सा, शंकरपुर पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों व एनसीसी केटेडटस द्वारा बढ़चढ़कर भाग लिया गया तथा महाराजा सुहेलदेव जयन्ती मनाई गयी। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार, जे.एस. सेंगर, अनिल मिश्र, रीना सिंह, अमित मिश्रा, शिव नारायण सोनी तथा समाजसेवी अनीता श्रीवास्तव व पूनम तिवारी आदि द्वारा भी शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिव नारायण सोनी द्वारा किया गया।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

जीवन में आगे बढ़ने का गुण है विनम्रता और संघर्ष- लल्लू सिंह

अयोध्या। पूर्व सांसद लल्लू सिंह द्वारा गुरुवार को अयोध्या लखनऊ हाइवे पर त्रिमूर्ति होटल के ...