महाराष्ट्र ने फिर से देश की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. पिछले एक हफ्ते से यहां नए मरीजों के मिलने की रफ्तार में 200 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है. यही कारण है कि 7 दिन से लगातार एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इन आंकड़ों से साफ है कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है. अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो हालात और खराब हो सकते हैं.
गुरुवार को राज्य में रिकॉर्ड 5,427 नए मरीज मिले. 4 दिसंबर के बाद ये पहली बार है जब राज्य में 5 हजार से ज्यादा नए मरीज एक दिन में मिले हैं. राज्य में अब तक 20 लाख 81 हजार 520 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इनमें 19 लाख 87 हजार 804 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 51 हजार 669 मरीजों की मौत हो गई. 40 हजार 858 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है.
पिछले 24 घंटे में 12 हजार से ज्यादा मामले
देश में गुरुवार को कुल 12,826 नए मरीज मिले. 10,489 ठीक हुए और 86 संक्रमितों ने जान गंवाई. अब तक कोरोना के 1.09 करोड़ केस आ चुके हैं. इनमें से 1.06 करोड़ मरीज ठीक हो चुके हैं. 1.56 लाख ने जान गंवाई है, जबकि 1.36 लाख का इलाज चल रहा है.
वैक्सीनेशन का आंकड़ा एक करोड़ के पार
देश में वैक्सीन हासिल करने वालों का आंकड़ा आज 1 करोड़ के पार हो गया. अब तक 1 करोड़ 1 लाख 88 हजार से ज्यादा हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इतने लोगों तक वैक्सीन पहुंचाने में 34 दिन लगे. अब तक 62 लाख से ज्यादा हेल्थ केयर वर्कर्स और 31 लाख से ज्यादा फ्रंट लाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन हो चुका है. 4.64 लाख हेल्थ केयर वर्कर्स ऐसे भी हैं जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है.
5 वां देश जहां सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन
भारत दुनिया का 5वां देश है जहां अब तक सबसे ज्यादा लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है. अमेरिका में 5 करोड़, चीन में 4 करोड़ यूरोपियन यूनियन में 2 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. पूरी दुनिया में अब तक 18 करोड़ 84 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई गई है. 97 देश और उपमहाद्वीप में वैक्सीनेशन का प्रॉसेस शुरू हो चुका है.