Breaking News

पुष्प प्रदर्शनी में यदुनाथ सान्याल वार्ड प्रथम व चिहनट द्वितीय वार्ड रहा दूसरे स्थान पर

लखनऊ नगर निगम द्वारा गत वर्षो की भाँति पुष्प प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 20 व 21 फरवरी को पद्मश्री डॉ. एस.सी. राय ‘ई’ पार्क, महानगर में किया गया। जिसका आज समापन माननीय नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन द्वारा पुरस्कार वितरण के साथ किया गया।

पुष्प प्रदर्शनी एवं चित्रकला प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार आशुतोष टण्डन उपस्थित रहे। इस अवसर पर महापौर संयुक्त भाटिया, नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष माननीय कार्यकारिणी रजनीश गुप्ता, पार्षद कौशलेंद्र दिवेदी, अपर नगर आयुक्त राकेश यादव एवं अन्य पार्षद गण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने मुख्य अतिथि महापौर समेत अन्य पार्षद गण का स्वागत करते हुए वहां पर उपस्थित जनता से अपने संबोधन भाषण में पार्कों की सुंदरता बनाने में नगर निगम का सहयोग करने एवं उसको विकसित करने के लिए जनता के सहयोग का आह्वान किया।

महापौर ने कार्यक्रम का अध्यक्षीय सम्बोधन करते हुए जनता की सहभागिता को उत्साहित किया। स्वच्छ भारत मिशन 2021 में लखनऊ को बारहवें स्थान से पहले स्थान पर लाने के लिए जनता को सहयोग करने के लिए प्रेरित किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन द्वारा बागों के शहर लखनऊ को और हरा-भरा करने के लिए तथा यहां पर स्थित लगभग दो हजार पार्कों मैं से 1000 की विकसित अवस्था के बाद बचे हुए 1000 को विकसित करने के लिए नगर निगम का सहयोग देने तथा जनता से सहयोग के लिए प्रेरित किया। जिसपर नगर विकास मंत्री ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत नगर निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

पुष्प प्रदर्शनी प्रतियोगिता परिणाम: सरकारी संस्थानो की श्रेणी में

65 अंक प्राप्त कर लखनऊ विकास प्राधिकरण सर्वोच्च स्थान पर रहा।
55 अंक प्राप्त करते हुुए राजकीय उद्यान आलमबाग तृतीय स्थान पर रहा।
54 अंक प्राप्त कर प्रभारी उद्यान भवन, 2 सप्रू मार्ग द्व्रितीय स्थान पर रहा।
33 अंक प्राप्त कर यू.पी. मेट्रो रेल कार्पा. चतुर्थ स्थान पर रहा।

पार्षदो हेतु आरक्षित श्रेणी:

12 अंक प्राप्त कर पार्षद सुनीता सिंद्यल, यदुनाथ सान्याल वार्ड द्वारा प्रथम स्थान पर रही।
08 अंक प्राप्त कर पार्षद चिहनट द्वितीय सावित्री देवी वर्मा द्वितीय स्थान पर रही।

व्यक्तिगत वर्ग:
सर्वाधिक 116 अंक प्राप्त कर श्री विश्व नारायण श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे।
112 अंक प्राप्त कर श्री महेश्र प्रसाद, त्रिवेणी द्वितीय स्थान पर रहे।
64 अंक प्राप्त कर श्री ओम प्रकाश , भोला नर्सरी द्वारा तृतीय स्थान प्राप्त किया।

पार्को के वर्ग में:

2000 वर्ग मी. तक की श्रेणी में बी-5/154 इंदिरा नगर प्रथम स्थान पर रहा,
4000 वर्ग मी. तक की श्रेणी में झण्डी पार्क प्रथम स्थान पर रहा,
8000 वर्ग मी. तक की श्रेणी में नैय्यर पार्क महानगर प्रथम रहा
10,000 वर्ग मी. तक की श्रेणी में दया निधान पार्क लाल एवं ई-1620 राजाजीपुरम प्रथम रहे।

वहीं शिक्षण संस्थान वर्ग में मॉडल हाउस पार्क प्रथम रहा। जबकि स्वयंसेवी संस्था व जनसहभागिता की आरक्षित श्रेणी में हम-तुम पार्क, साउथ सिटी व पुष्पांजलि पार्क प्रथम रहे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएम योगी ने कहा, संविधान का गला घोंटने का रहा है कांग्रेस का इतिहास- आरक्षण में सेंधमारी नहीं होने देंगे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संविधान का गला घोंटकर, पिछड़े और अनुसूचित जातियों के ...