Breaking News

यूपी के वाराणसी में भैंस ने दिया दो मुंह वाले बच्चे को जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के सिकरौल इलाके में एक भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया. जिसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई. लोगों की भीड़ ने इस बच्चे को देखकर आश्चर्य प्रकट किया. हालांकि बीती रात भैंस के दो मुंह वाले बच्चे की मौत हो गई.

भैंस के मालिक अजय यादव ने बताया कि भैंस के बच्चे के जन्म को लेकर सामान्य तरीके से ही रखरखाव किया गया था लेकिन इस तरह का असामान्य बच्चा होना कौतूहल का विषय है. वहीं बच्चे की मौत पर दुख जताते हुए उन्होंने कहा कि बीती देर रात बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद से वह बहुत दुखी हैं.

ज्योतिष और चिकित्सकों की राय

वहीं ज्योतिषाचार्य पवन त्रिपाठी ने बताया कि भैंस के इस तरह के बच्चे को जन्म देना प्राकृतिक रूप से अशुभता का संकेत है. उस काल खंड में उस भू भाग के आस पास के इलाके के लिए ठीक नहीं हैं. वहीं दूसरी तरफ डॉक्टर उदयभान सिंह ने बताया कि जेनेटिक म्यूटेशन के कारण ऐसा होता है. ऐसा हजार में एक बार होता है.

देर रात हुई मौत

23 फरवरी को जन्म लिए भैंस के बच्चे की देर रात मौत हो चुकी है. स्थानीय लोग अब इसे सिर्फ तस्वीरों में तलाश रहे हैं और किसी भी अफवाह से दूर रहने की बात कर रहे हैं. इसके अलावा आम लोगों में भी भैंस के बच्चे की मौत का दुख है.

बीमार है सुखिया

जिस भैंस ने दो मुंह वाले बच्चे को जन्म दिया उसका नाम सुखिया है. सुखिया आज थोड़ी दुखी नजर आ रही है लेकिन उसका रख रखाव करने वाले लोग उसकी सलामती की दुआ कर रहे हैं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

क्षेत्रीय किसान मेला व प्रदर्शनी में बोले कृषि मंत्री – भहजपा सरकार में किसानों की आय हुई दोगुनी

अयोध्या (जय प्रकाश सिंह)। माँ कामाख्या धाम महोत्सव (Maa Kamakhya Dham Mahotsav) पर आयोजित दो ...