Breaking News

सीएचसी में खल रही हड्डी रोग विशेषज्ञ की कमी

डलमऊ/रायबरेली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज आते हैं। साथ ही इमरजेंसी सेवाएं भी संचालित रहती है अस्पताल में तैनात हड्डी रोग विशेषज्ञ व चिकित्सक विनोद कुमार सिंह चौहान का दो सप्ताह पूर्व स्थानांतरण हो गया। डॉक्टर के स्थानांतरण हो जाने की वजह से अब मरीजों को परेशानी हो रही है।

भाजपा मंडल महामंत्री व नामित सभासद नगर पंचायत डलमऊ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिलकर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की तैनाती की मांग की है। महेंद्र पटेल ने सीएमओ को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि डलमऊ अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ नहीं है।

जिससे आने वाले मरीजों को इलाज में असुविधा हो रही है पूर्व में तैनात रहे चिकित्सक का स्थानांतरण हो जाने की वजह से अस्पताल में मरीजों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। समस्या के निदान के लिए जल्द ही हड्डी रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती की मांग की है। वहीं सीएमओ ने जल्द ही चिकित्सक की तैनाती की बात कही है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

पांच जिलों के 300 लकड़ी कारोबारी आए रडार पर, अब राज्य कर की जांच टीम जांचेगी दस्तावेज

मुरादाबाद:  मुरादाबाद मंडल के पांच जिलों में 300 लकड़ी कारोबारी राज्यकर की जांच एजेंसी के ...