लखनऊ। शिवसेना ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुये सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी में शामिल हुये हिन्दु समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा को मध्य विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित किया है। इसी के साथ ही गौरव वर्मा को उप राज्य प्रमुख की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने इस आशय की घोषणा करते हुये बताया कि शिवसेना में शामिल हुये हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरव वर्मा के साथ संगठन मंत्री मोहित मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलायी।
राज्य प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह ने बताया कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में शिवसेना सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, इसी क्रम में लखनऊ की मध्य विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी के रूप में गौरव वर्मा के नाम की घोषणा की जा रही है, और जल्द ही अन्य प्रत्याशियों के नामों पर मंथन के बाद जल्द से जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जायेगी, ताकि समय रहते अपने-अपने क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर सके और चुनावी रणभूमि में सशक्त भूमिका में चुनौती पेश कर सके।
इस मौके पर पार्टी में उप राज्य प्रमुख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने पर गौरव वर्मा ने कहा उत्तर प्रदेश में लूट हत्या बलात्कार, डकैती जैसी हो रही अप्रिय घटनाओं को भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार रोकने में विफल साबित हो रही है। श्री वर्मा ने इस मौके पर विष्वास दिलाते हुये कहा कि शिवसेना उत्तर प्रदेश राज्य में संगठन की मजबूती के लिये प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर रणनीति तैयार कर पार्टी के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जायेगा, इसके साथ ही राज्य में फिलहाल पहली प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ना है। प्रेसक्लब में आज हुयी पत्रकार वार्ता के मौके पर प्रमुख महासचिव अंकुर श्रीवास्तव, हिन्दू नेता मोहित मिश्रा, मोहित बजाज, सौरभ, मनीष, तुषार, टीकाराम, ठाकुर, गुरुनाम, आकाश, बाबू, सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।