Breaking News

श्री श्याम परिवार परिवार द्वारा आयोजित किया गया चार दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव

चौरीचौरा के नगर पंचायत मुंडेरा बाजार में श्याम परिवार द्वारा आयोजित चार दिवसीय श्री श्याम रंग रंगीला फागुन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। भगवान श्री कृष्ण ने खेल ही खेल में मिट्टी खाई, ग्वाल बालको ने मा से कहा कि आप के बेटा ने मिट्टी खाई है। जब माँ ने मुख खोलवाया तो छोटे से मुख में तीनों लोकों का दर्शन कराया और इन चारों युगों में जो भगवान ने दस अवतार लिये है उनका भी दर्शन कराया । रासलीला के दौरान स्वामी जी ने श्रद्धाल्यो को भजनों का भी आनंद लिया। रासलीला में मयूर नृत्य का नाट्य मंचन देख भाव विभोर हुए श्रद्धालु।

इस दौरान राधा कृष्ण का स्वागत चेयर मैन प्रतिनिधि जेपी गुप्ता, मुन्ना भुज, गोपाल मदेसिया द्वारा माल्यानपर्ण कर किया। कार्यक्रम का समापन ठाकुर जी की आरती कर प्रसाद वितरण कर किया गया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनीता गुप्ता प्रतिनिधि ज्योती प्रकाश गुप्ता श्याम परिवार के पंकज लाठ,अतुल अग्रवाल, बबल लाठ, विनोद लाठ, अजय लाठ, राधा कृष्ण अग्रवाल, हनुमान खेतान, अन्नू आनंद खेतान,मुकेश खेतान, राजेश लाठ,पंकज खेतान, संतोष अग्रवाल, मनोज लाठ, अनूप खेतान, योगेन्द्र जायसवाल, विनय जायसवाल, विनोद जायसवाल मौजूद रहे।

रिपोर्ट-रंजीत जायसवाल

About Aditya Jaiswal

Check Also

75 गरीब बच्चों को पढ़ाने वाले सब इंस्पेक्टर रणजीत यादव छठवीं बार नई दिल्ली में होंगे सम्मानित

अयोध्या, (जय प्रकाश सिंह)। पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय अयोध्या (Inspector General of Police Office, Ayodhya) में ...