Breaking News

चोरी की योजना बनाते धरे गए तीन चोर

बछरावां/रायबरेली। थाना क्षेत्र अंतर्गत थुल्लेडी चौकी हसनपुर तिराहे से पुलिस द्वारा चोरी की योजना बनाते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। घटनाक्रम के अनुसार चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई तीन लोग हसनपुर तिराहे के पास संदिग्ध अवस्था में मौजूद हैं सूचना पाते ही चौकी इंचार्ज अनिल कुमार सिंह व अशरद नदीम राजीव सिंह चौहान तथा चंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विशाल दलाल, जय सिंह, उदित राणा, विवेक को साथ लेकर पहुंचे स्थल पर मौजूद तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।

जिनके पास 7 मोबाइल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस, 16 सो रुपए, एक कार,एक बाइक बरामद की गई। गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों द्वारा अपना नाम वासिक पुत्र हातिम निवासी सराय चंदेल थाना सुबेहा व रामसेवक पुत्र बच्चन निवासी सरगवा हरिहर नगर थाना अकबरपुर जनपद कानपुर देहात तथा करण सिंह पुत्र पितम सिंह निवासी रामपुर थाना फफूंद जिला औरैया बताया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने यह भी बताया कि मोटरसाइकिल लखनऊ से चुराई गई थी। फिलहाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

देर रात प्रयागराज-नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में बैठने के लिए धक्का-मुक्की, अब हालात सामान्य

अलीगढ़। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन (Aligarh Railway Station) पर प्रयागराज एक्सप्रेस और नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में ...