Breaking News

महाराष्ट्र: शिवसेना नेता रविंद्र वायकर ने BJP के किरीट सोमैया को भेजा मानहानि नोटिस, मांगे 110 करोड़ रुपए

शिवसेना के दिग्गज नेता और विधायक रविंद्र वायकर ने पूर्व भाजपा सांसद किरीट सोमैया द्वारा उनपर लगाए गए आरोपों के खिलाफ अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। रविंद्र वायकर और उनकी पत्नी मनीषा ने किरीट सोमैया के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में सिविल मानहानि का मुकदमा दायर किया और हर्जाने के रूप में 110 करोड़ रुपए की मांग की। रविंद्र वाइकर और उनकी पत्नी मनीषा ने याचिका में कहा है कि किरीट सोमैया ने उनके ऊपर जो आरोप लगाए थे, उससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है।

बता दें कि रविंद्र वाइकर 4 बार पार्षद और तीन बार विधायक रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी मनीषा सामाजिक कार्यकर्ता हैं। अपनी याचिका में उन्होंने कुल 110 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा है। इसमें से 100 करोड़ रुपये रविंद्र वाइकर और 10 करोड़ रुपये मनीषा ने मांगे हैं।

Maharashtra ShivSena leader Ravindra Waikar sent 100 crore defamation notice to Kirit Somaiya

दरअसल, जनवरी से लेकर मार्च 2021 तक भाजपा नेता किरीट सोमैया ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए रविंद्र वाइकर और उनकी पत्नी पर कई आरोप लगाए थे। पिछले महीने ही सोमैया ने कहा था कि वाइकर ने अपने पद का गलत इस्तेमाल कर कई संपत्तियां जोड़ीं और उनका जिक्र चुनावी हलफनामे भी नहीं किया। इसलिए अब रविंद्र वाइकर ने बॉम्बे हाईकोर्ट में मानहानि का केस दायर किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि सोमैया के आरोपों से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है, साथ ही मानसिक पीड़ा भी हुई है।

रविंद्र वाइकर के मुताबिक, उन्होंने अपनी पत्नी और कुछ लोगों के साथ मिलकर 2005 में मुंबई के अंधेरी इलाके में कुछ जमीन खरीदी थी। 2014 में उन्होंने रत्नागिरी जिले के कोरलाई गांव में भी कुछ जमीन खरीदी। कोरलाई की जमीन उन्होंने अन्वय नाईक नाम के शख्स से खरीदी थी। अन्वय नाईक ने 2018 में आत्महत्या कर ली और नवंबर 2020 में मामला फिर से खोला गया। उनका कहना है कि कुछ बिजनेसमैन और मीडिया के दबाव में नाईक की सुसाइड के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया।

किरीट सोमैया के खिलाफ वाइकर ने 6 मार्च को मुंबई के MIDC पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में लीगल नोटिस भी भेजा था। लेकिन सोमैया के जवाब से वो संतुष्ट नहीं हुए। इसलिए रविंद्र और उनकी पत्नी ने सोमैया के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की जामा मस्जिद ...