Breaking News

नक्सलियों को प्राप्त है स्थानीय आकाओं का संरक्षण, इसकी जांच की जाए: अनुपम मिश्रा

लखनऊ। आज प्रदेश कार्यालय पर छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर हुये हमले में शहीद हुये सुरक्षा बलों के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम मिश्रा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में हुये नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के 22 जवान शहीद हुए हैं।

नक्सलियों द्वारा किये गये इस कायराना हमले की हम ना केवल कठोर निंदा करते हैं बल्कि केन्द्र सरकार से आग्रह है कि इस बर्बर हमले के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुये इन नक्सलियों को बुलेट का जवाब बुलेट से दिया जाए और अब सिर्फ इनके सफाए का अभियान चलाया जाए।

 

अनुपम मिश्रा ने आगे बोलते हुये कहा कि कोई भी अलगाववादी शक्ति बिना स्थानीय संरक्षण के कभी नहीं पनप सकती, इसलिए इसकी तह में जाकर ऐसे हर उस पहलू की जांच की जाए जो इन नक्सली गतिविधियों को अपने स्वार्थ सिद्व हेतु संरक्षण देती हो। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, महानगर अध्यक्ष चन्द्रकांत अवस्थी, व्यवस्थाधिकारी इकराम सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...