लखनऊ। गाइड समाज कल्याण संस्थान द्वारा पूर्व राज्यपाल राम नाईक का 87वां जन्मदिन अंतर्राष्ट्रीय बेबनार के माध्यम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर राम नाईक ने अपने जीवन के महत्वपूर्ण क्षणों व घटनाओं की बहुत रोचक जानकारी दी। साथ ही व्यक्तित्व विकास, एकाग्रता, परीक्षा के समय श्रेष्ठ प्रदर्शन व जीवन में योग के महत्व पर दिलचस्प टिप्स दी। उन्होंने बच्चों को जीवन के मंत्र हमेशा मुस्कुराते रहिये, अहंकार ना करें, दुसरो के काम की हमेशा सराहना करें, हमेशा चलते रहिये दिए।
वेबनार में मेयर संयुक्ता भाटिया, न्यायमूर्ति कमलेश्वर नाथ व एसएनडीटी वुमेन यूनिवर्सिटी मुम्बई, दिल्ली, लखनऊ, रुहेलखंड, केरल, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, सिटी मोंटेसरी, जी डी गोयनका, डीपीएस स्कूल के छात्र-छात्रओं व ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, चीन, जर्मनी, यूएसए, रूस, दक्षिणी अफ्रीका में रहने वाले भारतीयो ने भाग लिया।
कार्यक्रम की आयोजिका डॉ. इन्दु सुभाष ने बताया कि संस्था में ऑनलाइन इंटर्नशिप कर रहे एन डी टी वुमेन यूनिवर्सिटी मुम्बई की छात्राये ख्याति कपूर, चारु तिवारी, शांगलियन वांग व डॉ. गरिमा गुप्ता असिस्टेन्ट प्रोफेसर बेबनार ओर्गनइजिंग टीम के मेंबर रहे। कार्यक्रम का संचालन ऑस्ट्रेलिया से श्री राम कुमार शर्मा व भारत से शाश्वत ने किया। कार्यक्रम में सिंगापुर से मिसेज भारत 2018 शीतल शर्मा ने भाग लिया। 2 घण्टे तक चलने वाले इस कार्यकम में धन्यवाद ज्ञापन गोल्डन एज वरिस्ठ नागरिक कल्याण महासंघ के अध्यक्ष देवेंद्र मोदी द्वारा किया गया।