Breaking News

Indigo : ए-320 नियो विमानों को हटाया

नई दिल्ली। सस्ती सेवाएं देने वाली कंपनी इंडिगो Indigo ने इंजनों में गड़बड़ी के चलते अपने तीन ए-320 नियो विमानों को परिचालन से हटा दिया है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तीन विमानों को Indigo ने हटाया

जिन तीन विमानों को Indigo ने हटाया है उसमें प्रैट एंड व्हिटनी के इंजन लगे हैं। कंपनी ने यह निर्णय यूरोपीय विमानन सुरक्षा नियामक ईएएसए के निर्देश के बाद किया है।

  • अधिकारी ने बताया कि ईएएसए ने शुक्रवार को ए-320 नियो विमानों के लिए आपातकालीन निर्देश जारी किए।
  • अधिकारी ने कहा कि यह निर्देश ए-320 नियो विमानों में उड़ान के दौरान इंजन बंद हो जाने ।
  • उड़ान नहीं भरने की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।
  • इससे पहले एयरबस ने भी चेतावनी जारी कर ऐसे प्रभावित इंजनों को बदलने की सुविधा देने के लिए कहा था।
  • इंडिगो ने नौ फरवरी से ही तीन ए-320 नियो विमान को उड़ान से बाहर कर दिया है।

ये भी पढ़े –Auto Expo : अमेजिंग है होंडा की अमेज

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...