धर्मनगरी प्रयागराज में कोरोना संक्रमण से हालात दिनों दिन बिगड़ते जा रहे हैं. यहां नैनी सेंट्रल जेल में बंद 123 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. जिसके बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, जेल में कैद 114 पुरुष और 9 महिला कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को कोविड केयर सेंटर में रखा गया है.
प्रशासन ने जेल में 120 बेड का कोविड केयर सेंटर तैयार किया है. कोरोना पॉजिटिव कैदियों की देखभाल के लिए दो हेल्थ वर्कर और डॉक्टर तैनात किया गया है. कैदियों की सेहत बिगड़ने पर SRN अस्पताल रेफर किया जा सकता है. इतना ही नहीं, एक जेलर दो डिप्टी जेलर और 12 वार्डन भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. वरिष्ठ जेल अधीक्षक पी एन पांडेय ने इस संबंध में जानकारी दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जेल कर्मचारियों, अधिकारियों के दर्जन भर से अधिक परिजन भी संक्रमित मिले हैं.
वहीं, प्रशासन जेल को समय-समय सैनिटाइज करवा रहा है. बता दें कि, नैनी सेंट्रल जेल में 2060 कैदियों को रखने की क्षमता है. लेकिन मौजूदा समय में 4,275 कैदी नैनी सेंट्रल जेल में कैद हैं. ऐसे में जेल में बंद कैदियों को कोरोना संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती बनी हुई है.