Breaking News

जुआ खेलते सात अभियुक्त गिरफ्तार

औरैया। जिले के फफूंद क्षेत्र में पुलिस ने जुआ खेलते सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से कुछ पैसा व तास के पत्ते बरामद हुए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भैसौल गांव में छापामार देवेन्द्र कुमार निवासी जवाहर नगर बिधूना, ऋषी कुमार निवासी काजीपुर, धीरज सिंह निवासी जुआ, नफीश, मो. सईद व रोहित निवासीगण भैसौल एवं राजेश निवासी पक्का तालाब इटावा को गिरफ्तार कर फड़ से 14 हजार रूपए, जामातलाशी में 1570 रूपए व तास के पत्ते बरामद किए हैं, सभी के विरुद्ध धारा 13जी व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी पदाधिकारियों का हंगामा, महिला टोलकर्मी से की अभद्रता

अलीगढ़:  अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने 17 ...