Breaking News

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर, अभिनेता-निर्देशक सुखजिंदर शेरा का निधन- युगांडा में ली अंतिम सांस

सतीश कौल की मौत से गम में डूबी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बुधवार को एक और दुखद खबर सामने आ गई। बुधवार सुबह मशहूर पंजाबी अभिनेता और निर्देशक सुखजिंदर शेरा का युगांडा में निधन हो गया। बताते चलें कि शेरा जगरांव के गांव मलकपुर के रहने वाले थे। शेरा के सहायक रहे जगदेव सिंह ने बताया कि वे 17 अप्रैल को ही साउथ अफ्रीका के कीनिया में अपने दोस्त के पास गए थे। 25 अप्रैल को उन्हें वहां बुखार हो गया था। इसके बाद उन्हें निमोनिया हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात लगभग दो बजे उनका देहांत हो गया।

Sukhjinder Shera | Official | Vvanjhali Records - YouTube

शेरा ने कई पंजाबी फिल्मों में काम किया था। इसमें यारी जट्ट दी और जट्ट ते जमीन सुपरहिट रही। इस समय उनकी यार बेली फिल्म की शूटिंग चल रही थी। शव को लाने के लिए परिजन केंद्र सरकार से संपर्क कर रहे हैं। शेरा के करीबी पंजाबी निर्माता डीपी सिंह अर्शी ने बताया कि शेरा का परिवार चाहता है कि उनके शव को पंजाब लाया जाए लेकिन कोविड-19 के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

Jatt in Mood Movie | Moodi Jatt | Official Promo 2013 - video Dailymotion

बताते चलें कि इससे पहले 10 अप्रैल को पॉलीवुड के अमिताभ बच्चन कहे जाने वाले मशहूर पंजाबी कलाकार सतीश कौल का कोरोना से निधन हो गया गया। सतीश कौल ने तकरीबन 300 हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया। लोकप्रिय धारावाहिकों महाभारत, सर्कस और विक्रम बेताल में भी उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए थे। महाभारत में उनकी इंद्र देव की भूमिका से उन्हें काफी प्रशंसा मिली। वे अभिनेता अमिताभ बच्चन और दिलीप कुमार के साथ काम कर चुके हैं। इसके बावजूद उनकी जिंदगी फकीरी में गुजरी।

About Aditya Jaiswal

Check Also

बर्थडे स्पेशल: दिव्या खोसला का अभिनेत्री से निर्देशक बनने तक का सफ़र: जाने करियर की 7 खास बातें

बॉलीवुड में दिव्या खोसला का शानदार सफ़र भारतीय सिनेमा के स्तर को ऊपर उठाने के ...