Breaking News

लाकडाउन के चलते बेसहारा लोगों के लिए प्रतिदिन भोजन की व्यवस्था करेगा सदर आदर्श व्यापार मंडल

लखनऊ। ‘भूखे को भोजन, प्यासे को पानी’ इस आदर्श वाक्य से प्रेरणा लेकर सदर आदर्श व्यापार मंडल ने आज से प्रतिदिन लाकडाउन के दौरान भोजन वितरण की सेवा शुरू की है। भोजन वितरण सेवा बेसहारा, निर्धन, बेरोजगार लोगों के मद्देनजर की जा रही है।

सदर आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष अखिल ग्रोवर ने इस संबंध में बताया कि स्थानीय नागरिकों के सहयोग से पिछले साल लाकडाउन के दौरान भी ये सेवा की गई थी। उन्होने बताया कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते एक-एक हफ्ते का लाकडाउन बढ़ाया जा रहा है। इससे निर्धन और बेरोजगार लोग प्रभावित हो रहे हैं।

ऐसे लोगों की सेवा के लिए आज (10 मई) से प्रतिदिन भोजन वितरण सेवा शुरू की जा रही है। ये सेवा सदर बाज़ार पुलिस चौकी के समीप सोशल डिस्टेंडिंग का ध्यान रखते हुए शुरू की गई है। उन्होने बताया कि भोजन वितरण के साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

About Aditya Jaiswal

Check Also

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अमेठी लोकसभा प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा के समर्थन में किया रोड शो

• अपने खास अंदाज से जायस निवासियों पर किशोरी लाल शर्मा को जिताने की अनोखी ...