Breaking News

मध्य प्रदेश में नकली दवा बेचने वालों को आजीवन कारावास सजा की तैयारी

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में  नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के हालात में सुधार जारी है. एक्टिव केस की संख्या 5 अंकों से घटकर अब 4 अंकों में आ गई है. गांवों में संक्रमण फैलाव को रोकने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा उठाए गए कदमों के सकारात्मक नतीजे सामने आने लगे हैं.

नकली दवाओं के आरोपियों के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा के प्राविधान पर विचार के लिए विधि विभाग को कहा गया है. दवाओं में मिलावट या कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. मानवता के इन दुश्मनों को कठोरतम दंड दिया जाएगा.

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शहरों में 18+ के टीकाकरण में युवाओं के न पहुंचने के कारण वैक्सीन खराब होने की जानकारी सामने आई है. यह बेहद निराशाजनक और पीड़ादायी है. मेरा युवाओं से विनम्र आग्रह है कि वे जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं.

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...