औरैया। जिले में कोरोना महामारी के रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान के खिलाफ फैली भ्रान्तियां/दुष्प्रचार को दूर करने और टीकाकरण को जनादोलन बनाए जाने हेतु “मेरा टीका, मेरा अधिकार” के नाम 15 मई से साप्ताहिक अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने गुरुवार को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अभियान की सफलता हेतु जिले के 25 विभागीय अधिकारियों जिनमें परियोजना निर्देशक जिला विकास अभिकरण, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक निदेशक रेशम, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला दिव्याजन जन अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता प्रा.ख.लो.नि. विभाग, अधिशाषी अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, अधिशाषी अभियन्ता नलकूप खण्ड, अधिशाषी अभियन्ता जल निगम, अधिशाषी अभियन्ता सिचाई खण्ड दिबियापुर, भूमि संरक्षण अधिकारी दिबियापुर जिला उद्यान अधिकारी, सहायक अभियन्ता ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, जिला विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अभियन्ता पीएमजीएसवाई लोनिवि, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग व उपायुक्त उद्योग शामिल हैं।
जिन्हें जिले के सात ब्लाकों की 75 न्याय पंचायतों क्रमशः शहब्दा, रुदौली व खानपुर। बहादुरपुर, करमपुर व कस्बा सेंगनपुर। कस्बा जाना, मिहोली व तिवरलालपुर। भाऊपुर, पन्हर व रोशंगपुर। फरिहा, जैतापुर व अयाना। रुरुकला, घसारा व बैसोली ग्रामीण। कमारा, हरचन्दपुर, भैसोल व पाता। छछूंद, वंशी व नल्हूपुर। अमावता, एलचीनगर व बाबरपुर देहात। बढ़ेरा, बल्लापुर व बिरूहनी। चिटकापुर, हैदरपुर व भीखेपुर। भदसान, सांफर व अनन्तराम। धुपकरी, मधवापुर व पिपराली शिव। हरपुरा, हरदू व सहायल। सहार, नौगवा व अघारा। ऐरव टीकुर, बढिन व बरौनाकला। समायन, उमरैन व जगतपुर। बंथरा बेला व कुर्सी। कुदरकोट, कैथावा, महू व मल्हौसी। भिखरा, पूर्वा पातीराम व असजना। खानपुर फफूंद, बूढादाना व ककोर बुजुर्ग। मुढ़ी, विनपुरापुर व पीपरपुर। पसईपुर-केशमपुर, सेहूद व उमरी। दौलतपुर व जुआ। नियमातपुर बिहारी व नगला पाठक में अलग-अलग लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त अधिकारी 15 मई से संबंधित न्याय पंचायत की कम से कम पांच ग्राम पंचायतों में प्रतिदिन बैठक करेंगे, जिसमें समस्त निगरानी समिति के सदस्य यथा ग्राम प्रधान आशा, ए०एन०एम०, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, कोटेदार, समस्त धर्मो के धर्मगुरूओं एन०जी०ओ० आदि द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा। बताया कि बैठक में जनमानस को कोरोना का टीका लगवाने हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके। बैठक में पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि गांव में भ्रान्तियां फैलाने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर महामारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। अगर सम्भव हो तो मौके पर ही आशा/एएनएम की टीम द्वारा टीकाकरण करवाएं अथवा निकटतम पीएचसी/सीएचसी/जिला अस्पताल ले जाएं। इस दौरान लेखपाल/पंचायत सचिव का दायित्व होगा कि बैठक से एक दिन पूर्व ग्राम पंचायत में मुनादी/डुग्गी पिटवाकर बैठक का समय निर्धारित कर लेंगें और बैठक हेतु समस्त तैयारियां कराना सुनिश्चित करेंगे। बताया कि समस्त उप जिलाधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी द्वारा इसकी मानिटरिंग की जाएगी।
रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर