Breaking News

औरैया में 237 ने जीती कोरोना जंग, दो की मौत

औरैया। जिले में सोमवार को दो और संक्रमितों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 149 हो गई है। वहीं आज 55 नये मरीज मिले हैं तो 237 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य भी हुए हैं।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अर्चना श्रीवास्तव ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले में दो संक्रमित मरीजों की मृत्यु की सूचना प्राप्त होने से मृतकों की संख्या बढ़ाकर 149 हो गयी है। बताया कि आज 55 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि 237 मरीज कोरोना को मात देकर ठीक भी हुए हैं जोकि पिछले 10 दिनों से होम आइसोलेशन में थे।

जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1115 रह गई है। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 9863 मरीजों में 8599 ठीक हो चुके हैं। बताया कि आज 1559 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 162806 सैम्पल लिए जा चुके हैं जिनमें 156376 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, वहीं 1142 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी पदाधिकारियों का हंगामा, महिला टोलकर्मी से की अभद्रता

अलीगढ़:  अलीगढ़-गाजियाबाद हाईवे स्थित गभाना टोल प्लाजा पर भीम आर्मी संगठन के पदाधिकारियों ने 17 ...